मीराबाई के भक्ति भजनों का संग्रह
मीराबाई के बारे में
मीराबाई (1498-1547) कृष्ण भक्ति की महान कवयित्री थीं। उनके भजनों में कृष्ण के प्रति अनन्य प्रेम और भक्ति का भाव मिलता है।
प्रसिद्ध भजन
"मेरे तो गिरिधर गोपाल, दूसरो न कोई।
जाके सिर मोर मुकुट, मेरो पति सोई।"
"पग घुँघरू बांध मीरा नाची रे।
मैं तो मेरे नारायण की, आपहि हो गई दासी रे।"