राग सोरठ


[333]


...........$


(तेरैं) भुजनि बहुत बल होइ कन्हैया ।


बार-बार भुज देखि तनक-से, कहति जसोदा मैया ॥


स्याम कहत नहिं भुजा पिरानी, ग्वालनि कियौ सहैया ।


लकुटिनि टेकि सबनि मिलि राख्यौ, अरु बाबा नँदरैया ॥


मोसौं क्यौं रहतौ गोबरधन, अतिहिं बड़ौ वह भारी ।


सूर स्याम यह कहि परबोध्यौ चकित देखि महतारी ॥


मैया यशोदाजी बार-बार छोटी सी भुजा देककर कहती हैं-'कन्हाई! तेरी भुजामें बहुत बल हो ।' श्यामसुन्दर कहते हैं-'गोपोंने (पर्वत उठानेमें मेरी सहायता की, इससे मेरा हाथ दुखा नहीं । सबने और नन्द बाबाने भी मिलकर लाठियोंके सहारे उसे रोक रखा । नहीं तो भला, वह गोवर्धन मुझसे कैसे रोके रुकता, वह तो बड़ा और भारी है ।' सूरदासजी कहते हैं कि माताको चकित देखकर श्यामसुन्दरने यह कहकर आश्वासन दिया ।