राग गौरी


[326]


...........$


देखौ री नँद-नंदन आवत ।


बृंदाबन तैं धेनु-बृंद मैं बेनु अधर धरें गावत ।


तन घनस्याम कमल-दल-लोचन अंग-अंग छबि पावत ।


कारी-गोरी, धौरी-धूमरि लै- लै नाम बुलावत ॥


बाल गोपाल संग सब सोभित मिलि कर-पत्र बजावत ।


सूरदास मुख निरखतहीं सुख गोपी-प्रेम बढ़ावत ॥


(गोपियाँ कहती हैं-) 'सखी , देखो ! नन्दनन्दन आ रहे हैं । वृन्दावनसे लौटते हुए गायोंके झुण्डमें ओष्ठ पर वंशी धरे वे गा रहे हैं । मेघके समान श्याम शरीर है, कमल दल के समान नेत्र हैं, प्रत्येक अंग अत्यन्त शोभा दे रहा है । 'काली ! लाल धौरी ! धूमरी !(कृष्णा! गौरी! कपिला! धूम्रा)' इस प्रकार नाम ले-लेकर गायोंको बुलाते हैं । सब गोपबालक साथमें शोभित हैं, मिलकर (एक स्वर एवं लयसे) तालियाँ और पत्तोंके बाजे बजाते हैं । सूरदासजी कहते हैं कि इनका तो मुख देखनेसे ही आनन्द होता है, ये गोपियोंके प्रेमको बढ़ा रहे हैं ।


[327]


...........$


रजनी-मुख बन तैं बने आवत, भावति मंद गयंद की लटकनि ।


बालक-बृंद बिनोद हँसावत करतल लकुटधेनु की हटकनि ॥


बिगसित गोपी मनौ कुमुद सर, रूप-सुधा लोचन-पुट घटकनि ।


पूरन कला उदित मनु उड़पति, तिहिं छन बिरह-तिमिर की झटकनि ॥


लज्जित मनमथ निरखी बिमल छबि, रसिक रंग भौंहनि की मटकनि ।


मोहनलाल, छबीलौ गिरिधर, सूरदास बलि नागर-नटकनि ॥


संध्याके समय श्याम वनसे सजे हुए आ रहे हैं , उनका गजराजके समान झूमते हुए मन्दगतिसे चलना चित्तको बड़ा रुचिकर लगता है । बालकोंका समूह उन्हें अपने विनोदसे हँसाता चलता है, हाथोंमें गायोंको रोकने (हाँकने) की छड़ी है । गोपियोंका मनरूपी- पुष्प इनके रूप-सुधाके सरोवरमें प्रफुल्लित होता है और नेत्रोंरूपी दोनोंसे वे उस रूप-सुधाका पान करती हैं । मानों चन्द्रमा अपनी पूर्णकलाओंके साथ उदित हो गये हैं और उसी क्षण विरहरूपी अन्धकार (वहाँसे) भाग छूटा है । कामदेव भी यह निर्मल शोभा देखकर लज्जित हो गया है; भौंहोंका चलाना तो रसिकोंके लिये आनन्ददायक है । सूरदासजी कहते हैं- ये मोहनलाल गिरधारी तो परम छबीले हैं, इन नटनागरके नृत्यपर मैं बलिहारी हूँ ।