इस अनुभाग में मैं हिन्दी से जुड़ी नवीनतम तकनीकी जानकारियां देने की कोशिश करुंगा। इस ब्लॉग को ऑनलाईन हुए कई वर्ष बीत चुके हैं। ब्लॉग की शुरुआत करने का पहला मकसद हिन्दी की साहित्य से ज्याद हिन्दी भाषा में होने वाली तकनीकी शोध परक जानकारी देना था। परंतु मुझे उतना समय नहीं मिला की मैं कुछ जोड़ सकूं इस संदर्भ में। मेरा पहला प्रयास अब प्रारंभ हो रहा है।