कंप्यूटर पर हिन्दी लिखने के साधन तो अब कई सारे उपलब्ध हैं। परंतु मोबाईल पर ऐसी सुविधा अभी भी कम ही है। मोबाईल और टचस्क्रीन वाले कंप्यूटरों पर हिन्दी लिखने के लिए एक सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है। ऐसे सॉफ्टवेयर तो अब की उपलब्ध हैं बाजार में परंतु उन सबमें जो सबसे अच्छा अभी तक आया है वो है कीप्वाईंट टेक्नोलॉजी (KeyPoint Technology, Inc.) द्वारा निर्मित Adaptxt (अडैप्टेक्स्ट) का सार्वभौम (universal) इंजिन।